कंपनी ने ₹1 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹462 से ₹487 तय किया है
2021 तक कंपनी के 85 से अधिक पूर्ति केंद्र, 24 स्वचालित सॉर्ट केंद्र, 70 हब, 7,500+ भागीदार केंद्र और 3,000+ प्रत्यक्ष वितरण केंद्र हैं। इसके राजस्व का लगभग दो-तिहाई ई-कॉमर्स कंपनियों को तृतीय-पक्ष रसद और वितरण सेवाएं प्रदान करने से आता है