भारत की सबसे बड़ी लाइसेंस प्राप्त प्रमाणन प्राधिकरण कंपनी eMudhra Limited का IPO 20 मई 2022 से 24 मई 2022 तक खुला रहेगा

eMudhra IPO का ग्रे मार्किट प्रीमियम ₹-5-₹-7 Discount पर ट्रेड हो रहा है 

कंपनी इस आईपीओ के जरिये ₹412.79 करोड़ का फण्ड जुटाएगी जिसमे ₹161.00 Cr फ्रेश इशू के जरिये और ₹251.79 करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिये जारी किया जायेगा 

कंपनी ने ₹5  फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹243 से ₹256 तय किया है 

कंपनी के 1 लॉट (58 शेयर ) में अप्लाई करने के लिए आपको ₹14,848 और अधिकतम 13 लॉट (754 शेयर ) के लिए 193,024 का भुगतान करना पड़ेगा 

eMudhra Limited भारत का सबसे बड़ा लाइसेंस प्राप्त प्रमाणन प्राधिकरण ("CA") है। कंपनी के कारोबार को दो वर्टिकल डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशंस में बांटा गया है। ईमुद्रा लिमिटेड व्यक्तिगत/संगठनात्मक प्रमाणपत्र, डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र, एसएसएल/टीएलएस प्रमाणपत्र और डिवाइस प्रमाणपत्र, डिजिटल सुरक्षा और कागज रहित परिवर्तन समाधान, बहु-कारक प्रमाणीकरण, मोबाइल एप्लिकेशन सुरक्षा, वेबसाइट सुरक्षा परीक्षण जैसी सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है।

कंपनी के पास मजबूत डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र विशेषज्ञता है और यह माइक्रोसॉफ्ट, मोज़िला, ऐप्पल और एडोब जैसी प्रसिद्ध ब्राउज़रों और दस्तावेज़ प्रसंस्करण सॉफ्टवेयर कंपनियों द्वारा सीधे मान्यता प्राप्त एकमात्र भारतीय कंपनी है, जो इसे दुनिया भर में व्यक्तियों और संगठनों को डिजिटल पहचान बेचने और जारी करने की अनुमति देती है

Upstox के साथ डीमैट खाता खोले 

क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है 

Arrow

Swipe UP

कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है 

कंपनी की आय में लगातार वृद्धि हो रही है 2019 - ₹101.68 Cr 2020 - ₹116.79 Cr 2021 - ₹132.45 Cr 2021- 9M - ₹138.30 Cr

कंपनी का Profit 2019 - ₹17.43 Cr 2020 - ₹18.41 Cr 2021 - ₹25.35 Cr 2021- 9M - ₹30.34 Cr

Paytm Money के साथ डीमैट खाता खोले 

क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है 

Arrow

Swipe UP

Apply Or Not

Review

Swipe Up

Arrow