भारत की सबसे बड़ी लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेलर कंपनी Ethos Limited IPO 18 मई 2022 से 20 मई 2022 तक खुला रहेगा  

Ethos Limited IPO का ग्रे मार्किट प्रीमियम ₹-8-₹-10 पर ट्रेड हो रहा है 

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 472.29 करोड़ का फण्ड जुटाएगी जिसमे ₹375.00 Cr फ्रेश इशू के जरिये और ₹97.29 करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिये जारी किया जायेगा 

कंपनी ने ₹10  फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹836 से ₹878 तय किया गया है 

कंपनी के 1 लॉट (17 शेयर ) में अप्लाई करने के लिए आपको ₹14,926 और अधिकतम 13 लॉट (221 शेयर ) के लिए 194,038 का भुगतान करना पड़ेगा 

Ethos Limited भारत की सबसे बड़ी लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेलर कंपनी  है। कंपनी वेबसाइटों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और फिजिकल स्टोर्स के जरिए प्रीमियम लग्जरी घड़ियां डिलीवर करती है।

एथोस लिमिटेड एक ओमनीचैनल मॉडल पर काम करती है और ग्राहकों को उत्पादों को ऑफलाइन या ऑनलाइन ऑर्डर करने की अनुमति देता है और एक स्टोर पर उत्पादों को खरीदने और दूसरे पर लौटने या उत्पाद कैटलॉग ब्राउज़ करने और दरवाजे पर डिलीवरी के साथ ऑनलाइन ऑर्डर देने की सुविधा देता है।

Upstox के साथ डीमैट खाता खोले 

क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है 

Arrow

Swipe UP

कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है 

कंपनी की आय में लगातार वृद्धि हो रही है 2019 - ₹445.09 Cr 2020 - ₹461.00 Cr 2021 - ₹403.14 Cr 2021- 9M - ₹429.24 Cr

कंपनी का Profit 2019 - ₹9.88 Cr 2020 - ₹-1.33 Cr 2021 - ₹5.78 Cr 2021- 9M - ₹15.98 Cr

Paytm Money के साथ डीमैट खाता खोले 

क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है 

Arrow

Swipe UP

Apply Or Not

Review

Swipe Up

Arrow