कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹902 से ₹949 तय किया है जिसमे रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ₹45 और पॉलिसीहोल्डर के लिए ₹60 का डिस्काउंट दिया गया है
भारतीय जीवन बीमा निगम के 8 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं। इसके लगभग 2048 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं।