भारत की Non Urea खाद बनाने वाली कंपनी Paradeep Phosphates IPO 17 मई 2022 से 19 मई 2022 तक खुला रहेगा 

Paradeep Phosphates IPO का ग्रे मार्किट प्रीमियम ₹3- ₹5 है 

कंपनी इस आईपीओ के जरिये ₹1,501.73 करोड़ का फण्ड जुटाएगी जिसमे ₹1,004.00 Cr फ्रेश इशू के जरिये और ₹497.73 करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिये जारी किया जायेगा 

कंपनी ने ₹10  फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹39 से ₹42 तय किया है 

कंपनी के 1 लॉट (350 शेयर ) में अप्लाई करने के लिए आपको ₹14,700 और अधिकतम 13 लॉट (4550 शेयर ) के लिए ₹191,100 का भुगतान करना पड़ेगा 

Paradeep Phosphates Ltd भारत में गैर-यूरिया उर्वरकों का निर्माता है। कंपनी विभिन्न प्रकार के जटिल उर्वरकों जैसे डीएपी, नाइट्रोजन-फॉस्फोरस-पोटेशियम के तीन ग्रेड (अर्थात् एनपीके -10, एनपीके -12 और एनपी -20), जिपमाइट, फॉस्फो-जिप्सम के निर्माण, और हाइड्रोफ्लोरोसिलिक एसिड, का व्यापार, वितरण और बिक्री करती है। 

Paradeep Phosphates Ltd का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओडिशा में स्थित है, और इसमें एक डीएपी और एनपीके उत्पादन सुविधा, एक सल्फ्यूरिक एसिड उत्पादन संयंत्र और एक फॉस्फोरिक एसिड उत्पादन संयंत्र शामिल है। यह सुविधा क्रमशः 120,000 मीट्रिक टन, 65,000 मीट्रिक टन, 55,000 मीट्रिक टन और 35,000 मीट्रिक टन फॉस्फेट रॉक, फॉस्फोरिक एसिड, सल्फर और एमओपी तक स्टोर कर सकती है।

Upstox के साथ डीमैट खाता खोले 

क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है 

Arrow

Swipe UP

कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है 

कंपनी की आय में लगातार वृद्धि हो रही है 2019 - ₹4397.21 Cr 2020 - ₹4227.77 Cr 2021 - ₹5183.96 Cr 2021- 9M - ₹5973.68 Cr

कंपनी का Profit 2019 - ₹158.96 Cr 2020 - ₹193.22Cr 2021 - ₹232.26 Cr 2021- 9M - ₹362.78 Cr

Paytm Money के साथ डीमैट खाता खोले 

क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है 

Arrow

Swipe UP

Apply Or Not

Review

Swipe Up

Arrow