Uma Exports IPO में 28 मार्च से 30 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65-68 रुपये प्रति शेयर रखा गया है

कंपनी दाल, राइस समेत एग्रीकल्‍चर प्रोडक्‍ट्स को एक्‍सपोर्ट करने का काम करती है. इसका मैक्सिमम एक्‍सपोर्ट अफगाानिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश में होता है. इसका 50 फीसदी से ज्‍यादा एक्‍सपोर्ट है. कंपनी ट्रेडिंग का काम  भी करती है.

कंपनी 60 करोड़ का आईपीओ ला रही है जिसमे सिर्फ फ्रेश इशू के जरिये 60 करोड़ के शेयर जारी करेगी 

इसका लॉट साइज 220 शेयरों का है और यहां न्यूनतम 14,960 रुपए लगाने होंगे  और अधिकतम 13 लॉट  2860 शेयर के लिए 194,880 रु का भुगतान करना  पड़ेगा 

कंपनी ने QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% का कोटा रिज़र्व रखा है 

कंपनी का EPS :- 2019 - रु1.02 2020 - रु3.30 2021 - रु4 .92 2021-6M - रु3.71

कंपनी का आय :- 2019 - रु28.86 Cr 2020 - रु83.29 Cr 2021 - रु121.84 Cr 2021-6M - रु89.71 Cr

क्या हमें अप्लाई करना चाहिए या नहीं जानने के लिए विजिट करे 

Apply Or Not

Read Review

Arrow