Avalon Technologies कंपनी का आईपीओ 03 April से 06 April 2023 तक खुला रहेगा
Avalon Technologies IPO का ग्रे मार्किट में Normal डिमांड है और अभी इसका प्रीमियम ₹9-₹10 है
एवलॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पूरी तरह से एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज ("ईएमएस") कंपनियों में से एक है।
IPOBazar
IPOBazar
IPOBazar
Follow On:
कंपनी में पीसीबी डिजाइन और असेंबली, केबल असेंबली और वायर हार्नेस, शीट मेटल फैब्रिकेशन और मशीनिंग, मैग्नेटिक्स, इंजेक्शन मोल्डेड प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के एंड-टू-एंड बॉक्स बिल्ड शामिल हैं।
कंपनी की विनिर्माण सुविधा तमिलनाडु, भारत में स्थित है।
कंपनी के पास कुल अमेरिका और इंडिया में 12 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है
कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹415 से ₹436 तय किया है
कंपनी ने इस आईपीओ का लॉट साइज 34शेयर का रखा है आपको 1 लॉट में 34 Shares के लिए ₹14,824 और अधिकतर 13 लॉट 442 शेयर के लिए ₹192,712 रु इन्वेस्ट करने होंगे
कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 75% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 10% हिस्सा रिज़र्व रखा है
Upstox के साथ डीमैट खाता खोले
क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है