Fusion Micro Finance कंपनी का आईपीओ 02 Nov 2022 से 04 Nov 2022 तक खुला रहेगा
Fusion Micro Finance IPO का ग्रे मार्किट में Normal डिमांड है अभी इसका प्रीमियम ₹32-₹35 है
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग की महिला उद्यमियों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है
IPOBazar
IPOBazar
IPOBazar
Follow On:
फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड भारत में शीर्ष 10 एनबीएफसी-एमएफआई में सबसे युवा कंपनियों में से एक है
कंपनी का व्यवसाय एक संयुक्त देयता समूह-उधार मॉडल पर चलता है, जिसमें महिलाओं की एक छोटी संख्या एक समूह बनाती है (आमतौर पर पांच से सात सदस्य होते हैं) और एक दूसरे के ऋण की गारंटी देते हैं।
कंपनी भारत में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 377 जिलों में फैली 966 शाखाओं और 9,262 स्थायी कर्मचारियों का नेटवर्क है।
कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹350 से ₹368 तय किया है
कंपनी ने इस आईपीओ का लॉट साइज 40 शेयर का रखा है आपको 1 लॉट में 40 Shares के लिए ₹14,720 और अधिकतर 13 लॉट 520 शेयर के लिए ₹191,360 रु इन्वेस्ट करने होंगे
कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है
Upstox के साथ डीमैट खाता खोले
क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है