Global Health कंपनी का आईपीओ 03 Nov 2022 से 07 Nov 2022 तक खुला रहेगा
Global Health IPO का ग्रे मार्किट में जबरजस्त डिमांड है अभी इसका प्रीमियम ₹12-₹15 है
Global Health लिमिटेड भारत के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में काम कर रहे सबसे बड़े निजी बहु-विशिष्ट तृतीयक देखभाल प्रदाताओं में से एक है।
IPOBazar
IPOBazar
IPOBazar
Follow On:
कंपनी डीएलएफ साइबरसिटी गुरुग्राम, दिल्ली एयरपोर्ट, दक्षिणी दिल्ली, दरभंगा, पटना और सुभाष चौक पर छह मल्टीस्पेशलिटी क्लीनिक भी संचालित करती हैगुरुग्राम।
कंपनी के पास कार्डियोलॉजी और कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंसेस, ऑन्कोलॉजी, डाइजेस्टिव एंड हेपेटोबिलरी साइंस, ऑर्थोपेडिक्स, लीवर ट्रांसप्लांट और किडनी और यूरोलॉजी में प्रमुख विशेषज्ञता है।
गुरुग्राम में ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के अस्पताल को भारत के सर्वश्रेष्ठ निजी अस्पताल का दर्जा दिया गया
कंपनी ने ₹2 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹319 से ₹336 तय किया है
कंपनी ने इस आईपीओ का लॉट साइज 44 शेयर का रखा है आपको 1 लॉट में 44 Shares के लिए ₹14,784 और अधिकतर 13 लॉट 572 शेयर के लिए ₹192,192 रु इन्वेस्ट करने होंगे
कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है
Upstox के साथ डीमैट खाता खोले
क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है