IRM Energy कंपनी का आईपीओ 18 Oct 2023 से 20 Oct 2023 तक खुला रहेगा
IRM Energy IPO का ग्रे मार्किट में जबरजस्त डिमांड है अभी इसका प्रीमियम ₹68-₹72 है
आईआरएम एनर्जी लिमिटेड एक गैस वितरण कंपनी है
IPOBazar
IPOBazar
IPOBazar
Follow On:
कंपनी स्थानीय प्राकृतिक गैस वितरण नेटवर्क के विकास, संचालन और विस्तार के कारोबार में शामिल है।
IRM Energy एक मूल्य-संचालित ऊर्जा उद्यम है जो औद्योगिक, वाणिज्यिक, घरेलू और ऑटोमोबाइल ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।
कंपनी ने गुजरात राज्य में बनासकांठा जिले, पंजाब राज्य में फतेहगढ़ साहिब, और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव और गुजरात राज्य में दीव और गिर-सोमनाथ में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹480 से ₹505 तय किया है
कंपनी ने इस आईपीओ का लॉट साइज 29 शेयर का रखा है आपको 1 लॉट में 29 Shares के लिए ₹14,6454 और अधिकतर 13 लॉट 377 शेयर के लिए ₹190,385 रु इन्वेस्ट करने होंगे
कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है
Upstox के साथ डीमैट खाता खोले
क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है