JNK India कंपनी का आईपीओ 23 April 2024 से 25 April 2024 तक खुला रहेगा
JNK India IPO का ग्रे मार्किट में जबरजस्त डिमांड है अभी इसका प्रीमियम ₹14-₹15 है
जेएनके इंडिया लिमिटेड कंपनी यह प्रोसेस-फायर्ड हीटर, रिफॉर्मर और क्रैकिंग फर्नेस के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग में काम करती है
IPOBazar
IPOBazar
IPOBazar
Follow On:
कंपनी के घरेलू ग्राहकों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड शामिल हैं।
विनिर्माण सुविधाओं में से एक मुंद्रा, गुजरात में बहु-उत्पाद विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित है, जहां उत्पादन विशेष रूप से निर्यात के लिए होता है
यह प्रति वर्ष विनिर्माण और मॉड्यूलरीकरण के लिए 5,000 मीट्रिक टन की स्थापित क्षमता के साथ लगभग 20,243 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
कंपनी ने ₹2 फेस वैल्यू के हिसाब से इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹395 से ₹415 तय किया है
कंपनी ने इस आईपीओ का लॉट साइज 36 शेयर का रखा है आपको 1 लॉट में 36 Shares के लिए ₹14,940 और अधिकतर 13 लॉट 468 शेयर के लिए ₹194,220 रु इन्वेस्ट करने होंगे
कंपनी ने इस इशू में QIB के लिए 50% और NII के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व रखा है
Upstox के साथ डीमैट खाता खोले
क्युकि स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने का सही समय यही है